मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के अत्रोहन गांव में ऋण के बोझ से दबे एक किसान ने अपने घर में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार संजय त्यागी (48) ने कल यह कदम बढते बैंक ऋण और उसे चुकाने के लिये बैंक अधिकारियों के बढ़ते दबाव से उपजे अवसाद के चलते उठाया. त्यागी का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक सचिव सतीश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि त्यागी ने यह कदम शक्कर मिलों द्वारा भुगतान में हो रहें विलम्ब के कारण हुई आर्थिक बदहाली की वजह से उठाया.