मुजफ्फरनगर : एक स्थानीय अदालत ने भड़काउ भाषण देने के आरोपी बसपा सांसद कादिर राणा को आज जमानत दे दी. राणा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले अगस्त महीने में जिले में सांप्रदायिक दंगे भड़कने से पहले भड़काउ भाषण दिया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के पी सिंह ने 20-20 हजार रुपए के दो मुचलकों पर राणा की जमानत मंजूर कर ली.
तीन महीने से भी ज्यादा समय तक फरार रहने के बाद मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद राणा ने कल ही एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया था. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच, कल रात जेल में बेहोश हुए राणा को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया.सात सितंबर को दंगा भड़कने के बाद से राणा फरार थे. राणा सहित 16 नेताओं के खिलाफ अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था.