।।राजेन्द्र कुमार।।
बहराइच:भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी नेपाल से सटे यूपी के सबसे संवेदनशील बहराइच जिले में शुक्रवार को तलख अंदाज में दिखे. मोदी ने यहां कांग्रेस, बसपा और सपा को अपने निशाने पर रखा. इन दलों को उन्होंने स्वार्थी बताया. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्होंने संकेतों में विजनविहीन नेता कहा और इंडियन मुजाहिददीन (आईएम) जैसे आतंकी संगठन को खुला छोड़ देने का आरोप केंद्र की कांग्रेस पर लगाया. मोदी ने यह भी कहा कि देश में बम और बंदूक की राजनीति करने वाले सुन लें, हम दूसरी मिट्टी के बने हैं. बम, बंदूक और आतंकवादियों की गतिविधियों से डरने वाले नहीं हैं. बल्कि हम आतंकियों को कुचल देंगे, उनको जड़ मूल सहित नष्ट कर देंगे. अब हमें कोई रोक नहीं सकता.
जिला प्रशासन ने आखिरकार दी मोदी की रैली के लिये इजाजत
यह दावा करते हुए मोदी ने बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर लोकतंत्र का गलाघोटने का आरोप लगाया. मोदी के अनुसार इन तीनों दलों का चरित्र, मकसद और डीएनए एक है. इन्हें देश की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिन्ता है. यह दल वोट की राजनीति करते हैं, विकास की नहीं. वोट बैंक की राजनीति के चलते ही यूपी में भाजपा को बदनाम करने के लिए पार्टी के दो विधायकों को मुजफ्फरनगर में जेल भेजा गया पर कानून के आगे यूपी सरकार की मंशा पूरी नहीं हुई. हमारे दोनों विधायक छूट गए. मोदी ने कहा कि आज यूपी में वोट बैंक की राजनीति के कारण दोषियों को जेल में नहीं डाला जा रहा है और निर्दोष लोगों को जेल भेजे जा रहे हैं. मोदी के अनुसार ऐसी राजनीति से किसी का भला नहीं होगा. भाजपा और हमे देश के विकास की चिंता है. यदि कांग्रेस ने 60 सालों में देश और प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया होता तो भारत आज गरीब देशों की सूची में ना होता.सूबे की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लॉयन सफारी के लिए शेर चाहिए. मुझसे उन्होंने गुजरात के शेर मांगे. मैंने उन्हें शेर उपलब्ध कराए. यदि अखिलेश ने प्रदेश के विकास के लिए गिरी की गाय या गुजरात से बिजली मांगी होती तो वह भी मैं उन्हें उपलब्ध कराता.
परन्तु अखिलेश ने ऐसा नहीं किया क्योंकि अखिलेश को यूपी के विकास की चिन्ता ही नहीं है. वह तो यूपी में लॉयन सफारी बनाता चाहते हैं. इसके पहले वाली सरकार को हाथी से प्रेम था. मोदी ने कहा कि अखिलेश के पास यूपी की दृष्टि ही नहीं है. अपने इस आरोप को स्पष्ट करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी में अमिताभ बच्चन का उपयोग कुछ वर्ष पूर्व सपा सरकार ने यूपी में है दम का गाना गवा कर किया. उन्हीं हमने अमिताभ का उपयोग गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया. हम हर व्यक्ति की उपयोगिता के आधार पर उसका उपयोग करते हैं. यूपी के नेताओं ने ऐसा नहीं किया. इसी वजह से यूपी विकास के मामले में आगे नहीं बढ़ सका.
मोदी का यह कथन रैली में मौजूद लोगों को पसंद आया. लोगों ने मोदी जिन्दाबाद का नारा लगाकर यह जताया. जनता से मिले इस उत्साह पर मोदी ने कहा कि यूपी में सपा और बसपा के बीच अपराधियों को अपने साथ लेने की प्रतिस्पर्धा चल रही है. इन्हें जनता की समस्याओं को दूर करने की फिकर नहीं है. यदि फिकर होती तो सपा और बसपा केंद्र सरकार से बहराइचल के लिए रेल और हवाई अड्डा मांगते.
केंद्र सरकार यह मांग तत्काल पूरी करती क्योंकि कांग्रेस और सपा के समर्थन से ही केंद्र सरकार चल रही है. लेकिन ऐसी मांग सपा और बसपा ने केंद्र की कांग्रेस सरकार ने की ही नहीं. इन दोनों दलों ने तो सिर्फ सीबीआई की जांच से अपने को मुक्त करने की मांग ही समर्थन देते रहने के लिए की. मोदी के इस संबोधन को यहां के लोगों ने सराहा. रैली में आए लोगों को मोदी यह तल्ख तेवर पसंद आया. लोगों के रूख को माने तो अवध क्षेत्र में मोदी की इस रैली से भाजपा को ताकत मिलेगी. भाजपा के नेता मोदी की इस रैली से यहीं अपेक्षा रखते थे, और वह पूरा होता दिखा भी.