27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से झड़प:1500 अज्ञात होमगार्डस जवानों पर मुकदमा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊमें पुलिस के साथ झड़प और सरकारी बस में तोड़फोड़ के आरोप में होमगार्डस के आठ जवानों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 1500 अज्ञात जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) आशीष गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल विनियमितीकरण की मांग को लेकर […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊमें पुलिस के साथ झड़प और सरकारी बस में तोड़फोड़ के आरोप में होमगार्डस के आठ जवानों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 1500 अज्ञात जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) आशीष गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल विनियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्डस जवानों की पुलिस के साथ झड़प के मामले में आठ जवानों को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि एक रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त करने के मामले में उसके चालक की तहरीर पर 1500 अज्ञात होमगार्डस जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि विनियमितीकरण की मांग को लेकर कल प्रदर्शन कर रहे होमगार्डस जवानों के उग्र होने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था. लाठी लेकर आये जवानों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें