गोरखपुर : गोरखपुर जिले में इंसेफलाइटिस से तीन और बच्चों की जान चली गई है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस वर्ष इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 380 हो गई.स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि कल बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई. वे कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती क्षेत्र के रहने वाले थे.
अधिकारियों ने बताया कि इंसेफलाइटिस से पीड़ित 1,869 मरीज भर्ती किये गए जिनमें से 380 की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल में 186 मरीजों का इलाज चल रहा है.