रायबरेली : अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आयीं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी अध्यक्षता में आज हुई जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में शिरकत कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायकों ने विकास कार्यों में शिथिलता की शिकायत की. जिलाधिकारी अमित कुमार गुप्ता ने बैठक के बाद संवावददाताओं को बताया कि बैठक में हरचंदपुर के सपा विधायक सुरेन्द्र बहादुर तथा सलोन के सपा विधायक आशा किशोर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, निर्मल भारत अभियान तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ी शिकायतें की.
उन्होंने बताया कि बहादुर ने रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही तथा निर्मल भारत अभियान से संबंधित योजनाओं में अमल की कमी का मुद्दा उठाया. गुप्ता ने बताया कि आशा ने सलोन से जगतपुर के बीच बने मार्ग के एक साल के अंदर खराब हो जाने का मुद्दा उठाया. इस पर सोनिया गांधी ने अपने विशेष कार्याधिकारी धीरज श्रीवास्तव से सवाल किए. श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें ऐसी शिकायतें मिली है और उनकी जांच करायी जा रही है. बैठक में सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वड्रा भी मौजूद थी.