अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के लिये अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे.
कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी पहुंचने के बाद मुंशीगंज अतिथिगृह जा रहे राहुल को अकेलवा चौराहे के पास करीब 200 लोगों की भीड़ ने रोक लिया और इलाके में ट्रेनों के ठहराव, सड़कें बनवाने तथा बिजली की समस्या को दूर कराने की मांग की. राहुल ने उन लोगों से कहा कि वे इलाके से जुड़े पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुंशीगंज अतिथिगृह भेजें, वहां वह उनकी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे.
बाद में, राहुल और प्रियंका ने अतिथिगृह में अमेठी जिले की कांग्रेस समिति के नवनिर्वाचित 31 सदस्यों से मुलाकात की. बैठक में बुलायी गयीं अमेठी से पूर्व विधायक अमिता सिंह नहीं पहुंचीं.