बदायूं:उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र में कल रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से दो छात्रों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि तीनों छात्र स्कूल से घर वापस लौट रहे थे कि सहसवान थाना क्षेत्र के पास रोडवेज बस की चपेट में आ गये, जिससे एक छात्र 18 वर्षीय शदाब की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , दूसरे छात्र प्राजुल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि तीसरे छात्र को इलाज के मुरादाबाद भेजा गया है.