बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में कल एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ही सर्विस राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने आज यहां बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के एक बैंक में तैनात सिपाही 45 वर्षीय बृजेन्द्र सिंह कल दोपहर अपनी ही सर्विस राइफल से गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें उपचार के लिए जब लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
गुप्ता ने बताया कि मृतक सिपाही सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या, लापरवाही से गोली चलना अथवा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.