बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को जलकल विभाग के पानी पीने से कथित रुप से 500 लोग बीमार पड गये.
उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि पचनेही गांव में कथित रुप से जलकल विभाग की टंकी द्वारा आपूर्ति किये जा रहे पानी के कारण गांव के लोग बीमार पड गये, जिन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि उनमें से 150 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया है जबकि अन्य लोगों का उपचार अभी चल रहा है.उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को डायरिया की शिकायत थी.
सूत्रों ने बताया कि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत एक दल मौके पर पहुंच गया है. जलकल के अधिशासी अभियंता श्रीनिधि शुक्ला ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.