फतेहपुर : रमजान के महीने में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिला जेल के कैदी भी रोजा रख रहे हैं और कारागार प्रशासन ने उनकी सहरी, इफ्तार और इबादत का पूरा बंदोबस्त किया है.
जेल सूत्रों के मुताबिक बंदीगृह में 122 मुस्लिम कैदी रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं. कल जुमे पर कारागार प्रशासन ने रोजेदार कैदियों को नमाज पढ़ाने के लिए बाहर से मौलवी बुलवाया और सामूहिक रुप से नमाज अदा की गयी.
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने हर कैदी रोजेदार के लिए सहरी के वक्त दो बिस्कुट अथवा पाव, 250 ग्राम खजूर, आधा लीटर दूध तथा मनचाही मात्रा में पानी की खुराक तय कर रखी है.
शाम को इफ्तार के वक्त हर रोजेदार कैदी को रात की सामान्य खुराक दी जा रही है.