मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में पिछले साल हुये दंगों के दौरान कुतबा गांव में हुई सांप्रदायिक हत्याओं के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान देशपाल, चतरा, बुरेश, जितेंद्र, गुड्डू और शोकी के रूप में की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि ये आरोपी पिछले साल से ही फरार थे.पुलिस ने बताया कि उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया और 25 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस मामले में आठ दिसंबर को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल आठ सितंबर को कुतबा में हुए दंगों के दौरान एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी और 20 अन्य घायल हो गये थे. पुलिस ने 110 दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
दंगों की जांच के लिए गठित किये गये विशेष जांच दल (एसआईटी) के अनुसार, इसमें 50 से अधिक लोग कथित तौर पर शामिल थे.