।। राजेन्द्र कुमार ।।
लखनऊः उत्तराखंड के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल की शपथ ली. मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण कराया. अजीज कुरैशी को बीएल जोशी के इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश के राच्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शपथ ग्रहण के बाद अजीज कुरैशी ने यूपी में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वह यूपी का पूरी तरह से जानने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे. नए राज्यपाल ने राजभवन के दरवाजे आमजनों के लिए खुले रखने की बात भी कही.
डा. कुरैशी सोमवार की सुबह ही लखनऊ आ गए थे. उनके शपथ लेने के पूर्व सुबह यूपी के पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी को गार्ड आफ आनर देकर विदाई दी गई. उनके विदाई समारोह में मुख्यमंत्री समेत तमाम आईएएस अधिकारी शामिल हुए. और उसके बाद बीएल जोशी अपनी पत्नी के साथ राजभवन से जयपुर के लिए रवाना हो गए. यूपी के पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी ने यूपी के राजभवन से विदाई लेने के एक दिन पहले परिवार के साथ अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर में जाकर रामलला दर्शन किए. फिर वह हनुमानगढ़ी मंदिर गए. रविवार को ही पूर्व राज्यपाल ने वाराणसी गए और वहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.
रविवार की सुबह वह राजभवन में कार्यरत स्टाफ से मिले और उसके बाद गार्ड आफ ऑनर का निरीक्षण किया. बीएल जोशी ने 28 जुलाई 2009 को उत्तर प्रदेश के राच्यपाल का पद संभाला था. बीते दिनों उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव द्वारा इस्तीफा देने संबंधी दिए गए संदेश के बाद इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी को यूपी के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था.