।। राजेंद्र कुमार ।।
लखनऊ : आगरा विश्वविद्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शिक्षण संबंधी रिकॉर्ड को सहेज कर नहीं रखा और उनके एमए की शिक्षा से संबंधित रिकॉर्ड खो गया है. अब राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं.
शिक्षा महकमे के उच्चाधिकारियों के अनुसार, देश की वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को वाजपेयी के शिक्षा संबंधी रिकॉर्ड की जरूरत है. भाजपा की प्रवक्ता रहते हुए वह वाजपेयी पर एक डाक्यूमेंट्री बना रही थीं. इसके लिए उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय (अब बीआर आंबेडकर विवि) प्रशासन से वाजपेयी के एमए (पॉलिटिकल साइंस) का रिकॉर्ड मांगा.
बीते साल अक्तूबर में मांगा गया यह रिकार्ड विवि प्रशासन उन्हें मुहैया नहीं करा सका, उन्होंने दोबारा यह मांग की. विवि प्रशासन को काफी खोजबीन के बाद भी वाजपेयी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले. उन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज से एमए किया था. उन्हें आगरा विवि से सत्र 1946-47 की डिग्री दी गयी. निर्मला डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाना चाहती हैं कि अटल जी ने एमए 1946 में किया है या 1947 में. रिकॉर्ड गुम होने पर सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन का कहना है कि नये सिरे से दस्तावेज खोजने की कार्रवाई हो रही है. इंतजार करें, दस्तावेज मिल जायेंगे.