लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जो फिलहाल नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में थे. नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के अनुसार महिला कल्याण विभाग के विशेष सचिव रहे रमेश मिश्र को हरदोई और राजस्व विभाग में विशेष सचिव रहे दिनेश कुमार सिंह को सोनभद्र का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रहे प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे डा अनिल कुमार गुप्ता, आनन्द मिश्र और टीवी जगमोहन को राजस्व परिषद् में सदस्य के पद पर लखनउ में तैनाती दे दी गयी है. के. जी. एम. यू. लखनउ के रजिस्ट्रार योगेश कुमार शुक्ला का हरदोई के जिलाधिकारी के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है, जबकि शमीम अहमद खान का बहराइच के जिलाधिकारी के पद पर किया गया तबादला रद्द करते हुए उन्हें अलीगढ के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गयी है.
निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर लखनउ में तैनात रहे नरेन्द्र कुमार सिंह को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि महोबा के जिलाधिकारी अनुज कुमार झां को यूपीआरआरडीए के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर भेज दिया गया है. गृह विभाग के विशेष सचिव वीरेश्वर सिंह महोबा के जिलाधिकारी बना दिये गये हैं ,जबकि गाजीपुर के जिलाधिकारी चन्द्रपाल सिंह को मैनपुरी का जिलाधिकारी बना दिया गया है , जहां वे गोविन्द राजू एनएस की जगह लेंगे ,जिन्हें नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव और डा राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर रहे मुरली मनोहर लाल को गाजीपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है ,जबकि कौशांबी के जिलाधिकारी नवीन कुमार जीएस आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव बना दिये गये हैं.लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजमणि यादव कौशांबी के जिलाधिकारी बना दिये गये हैं ,जबकि देवीपाटन के मण्डलायुक्त के पद पर गोण्डा में तैनात रहे डा अशोक कुमार वर्मा को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे अधिकारियों नितिन बंशल ,कंचन वर्मा ,यशोद rषिकेश भाष्कर और अदिति सिंह को क्रमश: सिंचाई एवं जल संसाधन विकास ,अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, वन एवं पर्यावरण विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
इसी प्रकार नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे नवदीप रणवा, किंजल सिंह ,एस0 राजलिंगम, शमीर वर्मा और चैत्र वी0 को क्रमश: वाणिज्य कर मनोरंजन विभाग ,कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा ,दुग्ध विकास विभाग ,सिंचाई विभाग तथा वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है. नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहीं कुमुदलता श्रीवास्तव को सर्व शिक्षा अभियान में राज्य परियोजना निदेशक के पद पर तैनाती मिल गयी है, जबकि मणि प्रसाद मिश्र और अभय को क्रमश: खाद्य एवं रसद विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति दे दी गयी है.
व्यावसायिक शिक्षा तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव भुवनेश कुमार को मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है और यह जिम्मेदारी विकास गोठवाल को दे दी गयी है ,जो कि नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में थे. नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे दीपक अग्रवाल, भान चन्द्र गोस्वामी और शीतल वर्मा को क्रमश: अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी में अपर निदेशक के पद पर तैनाती मिल गयी है.
महिला कल्याण ,बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के विशेष सचिव संदीप कौर को ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है ,जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे गौरीशंकर प्रियदर्शी तथा पवन कुमार को क्रमश:समाज कल्याण विभाग तथा खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दे दी गयी है.