10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश ने एग्जिट पोल को सेंसेक्स चढ़ाने का खेल करार दिया

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर रहे ‘एग्जिट पोल’ को गलत करार देते हुए आज कहा कि यह शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक को चढाने का खेल मात्र है. सपा विधायक रामपाल राजवंशी के घर में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री […]

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर रहे ‘एग्जिट पोल’ को गलत करार देते हुए आज कहा कि यह शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक को चढाने का खेल मात्र है. सपा विधायक रामपाल राजवंशी के घर में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘एग्जिट पोल के नाम पर जो परिणाम दिखाया जा रहा है वह सिर्फ सेंसेक्स बढा रहा है. चुनाव में तमाम लोगों ने पैसा लगाया है और सेंसेक्स बढाने के इस खेल में ना जाने कितने लोग मुनाफा उठा रहे हैं. हम मानते हैं कि यह सर्वे ठीक नहीं है. हम तो नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘हम कहते थे कि गुजरात माडल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल का है, यह साबित भी हो गया है.

देखिये मोदी और भाजपा के सारे नेता चुनाव के बाद संघ के नेताओं से मिलने गये.’’ इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किग साइट ‘फेसबुक’ पर लिखा था ‘‘लोहिया जी ने एक बार कहा था कि चुनाव हमेशा एक उत्सव होता है. मैंने इस यात्र का पूरा आनन्द लिया और अब मुङो परिणाम का इंतजार है. एग्जिट पोल नतीजे नहीं होते. वे सच नहीं होते. मैं सच का इंतजार करने में भरोसा करता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें