बुलंदशहर :शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात दरवाजे पर थी. जयमाला का वक्त आया. दूल्हा स्टेज पर चढ़ा तभी दूल्हे के नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज पढ़ते ही दुल्हन ने जयमाला की जगह चप्पल हाथ में पकड़ा और दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी. विवाद बढ़ा और परिजनों को भी इसकी जानकारी मिली. इसके बाद गांव वालों ने बारात को बंधक ब ना लिया गया. थोड़ी देर बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी और दूल्हे और पिता को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र की है. जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे की चप्पल से जमकर पिटाई की. पता चला कि दुल्हन ने दूल्हे का व्हाट्सएप मैसेज देख लिया जिसमें उसके शादीशुदा होने की बात थी. दुल्हन समझ गयी कि दूल्हा पहले ही शादी कर चुका है.