आजमगढ-बलिया: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देश की सभी समस्याओं के इलाज के लिए ‘मोदीसीन’ की एक खुराक को काफी बताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी प्रियंका गांधी की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
सिंह ने आजमगढ और बलिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को देश की हर समस्या का समाधान बताते हुए कहा, ‘जिस तरीके से लोग बुखार और दर्दनाशक दवा के रुप में क्रोसीन का इस्तेमाल करते हैं. उसी तरह देश की समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को ‘मोदीसीन’ दवा का इस्तेमाल करना होगा. ‘मोदीसीन’ की एक खुराक ही सारी समस्या का इलाज कर देगी.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश आज भीतर और बाहर से गंभीर संकटों से घिरा हुआ है. इन संकटों से निजात पाने के लिए देश को एक मजबूत नेतृत्व की जरुरत है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मैं प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहतर नाम के बारे में नहीं सोच सका. हमने मोदी मिसाइल चला दी है, जो सभी समस्याओं का विनाश कर देगी.’’ मोदी पर प्रियंका गांधी द्वारा ‘नीच राजनीति’ करने संबंधी आरोप की ओर इशारा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी की डिक्शनरी :शब्दकोष: प्रियंका गांधी जैसी भाषा का स्थान नहीं है.’’
फैजाबाद में मोदी की रैली के लिए बने मंच की पृष्ठभूमि पर भगवान राम की तस्वीर छपे होने का बचाव करते हुए सिंह ने कहा कि मूल संविधान की प्रतियों पर भी भगवान राम, कृष्ण और शिव के चित्र बने हुए थे, तो मंच के पीछे तस्वीर छापने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए. कांग्रेस, सपा और बसपा के बीच साठगांठ का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि तीनों मिलकर उत्तर प्रदेश और देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.