लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से उनकी जाति पूछी है. उन्होंने भाजपा पर दलित व पिछड़े वर्ग वोटरों को रिझाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी से पूछा कि बताएं कि वह पिछड़ों में किस जाति के हैं. उन्होंने एक बार फिर पृथक पूर्वाचल राज्य के गठन का दांव खेलकर अन्य दलों को घेरने की कोशिश की.
मायावती ने इलाहाबाद और भदोही में रैली करते हुए अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अगर मोदी गलती से भी प्रधानमंत्री बनते है, तो देश बर्बाद हो जायेगा मोदी की हवा बस मीडिया तक ही सीमित है जिससे गुमराह होने की जरूरत नहीं है. मोदी ने ज्योतिषियों तक को खरीद लिया है. मोदी खुद पिछड़े वर्ग का होने का दावा करते हैं अगर वह पिछड़ी जाति से हैं तो अपनी जाति क्यूं नहीं बताते. भाजपा सत्ता में आने पर दलितों और पिछड़ों को मिल रहा आरक्षण समाप्त कर देगी. मायावती ने मुलायम पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह दिन में भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं. उनसे प्रदेश तो संभल नहीं रहा, देश को कैसे चला पाएंगे.