रायबरेली : प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी के विकास के गुजरात मॉडल की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि हजारों एकड़ भूमि मोदी के मित्रों को कौडियों के दाम पर दे दी गयी. प्रियंका ने मोदी पर देश के साथ एक कक्षा जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया.
अपनी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए यहां प्रचार कर रही प्रियंका ने मोदी के एबीसीडी और आरएसवीपी कटाक्ष को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें (मोदी को) इसके बजाय लोगों को यह बताना चाहिए कि उनके लिए उन्होंने क्या योजना बनायी है.
उन्होंने कहा कि लोग बहुत अच्छी समझ रखते हैं और वे मोदी के विकास के उस गुजरात मॉडल के बारे में जानते हैं जहां आपने (मोदी ने) अपने मित्रों को हजारों एकड़ भूमि दे दी. प्रियंका ने कहा कि मोदी को लोगों को यह बताना चाहिए कि उनके मॉडल में किसानों और श्रमिकों की क्या स्थिति है या उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया है.
प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने टीवी पर बड़े-बड़े प्रचार अभियान देखे होंगे. उन्होंने कहा, कभी एबीसीडी, कभी आरएसवीपी और कभी द से देश और क से कौआ. ब से बंद भी तो करिए. प्रियंका ने संप्रग और गांधी परिवार पर मोदी के कटाक्षों का स्पष्ट रुप से जिक्र करते हुए कहा, आप एक प्राथमिक स्कूल को नहीं बल्कि देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
मोदी ने संप्रग के शासन को हाल में आरएसवीपी मॉडल बताया था जिसमें एक व्यक्ति पांच वर्ष में अपनी आय एक लाख रुपये से बढ़ाकर 400 करोड रुपये करने में सक्षम है. उन्होंने आरएसवीपी का अपना अर्थ बताते हुए कहा था कि इसका मतलब राहुल, सोनिया, वाड्रा और प्रियंका से है. मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि एबीसीडी कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गयी है जहां ए का मतलब आदर्श घोटाला और बी का मतलब बोफोर्स है.
प्रियंका ने कहा कि किसी भी नेता को यह बात करनी चाहिए कि वह लोगों के लिए क्या करेगा, फिर वह नेता उनकी अपनी पार्टी का हो या किसी अन्य पार्टी का.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ने देश की एकता एवं उदारता की परंपरा का हमेशा सम्मान किया है.