नयी दिल्ली : नोयडा के एशियन ग्राफिक्स एंड एनिमेशन इंस्टिट्यूट में रैंगिग का एक मामला सामने आया है. संस्थान के एक18 साल के युवक ने आरोप लगाया है कि उसके तीन सीनियर्स ने उसका यौन शोषण किया और घटना का एमएमएस भी बना लिया है, ताकि उसे ब्लैकमेल कर सकें.
पुलिस ने इस संबंध में रैगिंग, अप्राकृतिक सेक्स व धन उगाही का मामला दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, कॉलेज के डायरेक्टर का कहना है कि आरोपी स्टूडेंट्स होनहार हैं, लेकिन हमने उन्हें कॉलेज से बाहर कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की जांच की और पाया कि घटनाक्रम के पीछे की वजह अचानक उकसावा हो सकती है.
आरोपी और पीडि़त, दोनों ही नोएडा के सेक्टर 46 स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल में रहते हैं। पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक, मामला 15 अप्रैल का है। पीडि़त के मुताबिक, उन्होंने पहले भी मेरी भी पिटाई की है, लेकिन इस बार उन्होंने मुझे चप्पलों से लगातार पीटा.
दो लोग मेरी पिटाई कर रहे थे, जबकि एक इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और गन भी दिखाया. उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उन्हें 5000 रुपये नहीं दिए तो वे वीडियो को सार्वजनिक कर देंगे.