19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनिमेशन इंस्टिट्यूट में सीनियर्स ने बनाया जूनियर छात्र का एमएमएस

नयी दिल्ली : नोयडा के एशियन ग्राफि­क्­स एंड एनिमेशन इंस्टिट्यूट में रैंगिग का एक मामला सामने आया है. संस्थान के एक18 साल के युवक ने आरोप लगाया है कि उसके तीन सीनियर्स ने उसका यौन शोषण किया और घटना का एमएमएस भी बना लिया है, ताकि उसे ब्­लैकमेल कर सकें. पुलिस ने इस संबंध में […]

नयी दिल्ली : नोयडा के एशियन ग्राफि­क्­स एंड एनिमेशन इंस्टिट्यूट में रैंगिग का एक मामला सामने आया है. संस्थान के एक18 साल के युवक ने आरोप लगाया है कि उसके तीन सीनियर्स ने उसका यौन शोषण किया और घटना का एमएमएस भी बना लिया है, ताकि उसे ब्­लैकमेल कर सकें.

पुलिस ने इस संबंध में रैगिंग, अप्राकृतिक सेक्­स व धन उगाही का मामला दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, कॉलेज के डायरेक्­टर का कहना है कि आरोपी स्­टूडेंट्स होनहार हैं, लेकिन हमने उन्­हें कॉलेज से बाहर कर दिया है. उन्­होंने यह भी कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की जांच की और पाया कि घटनाक्रम के पीछे की वजह अचानक उकसावा हो सकती है.

आरोपी और पीडि़त, दोनों ही नोएडा के सेक्­टर 46 स्थित एक प्राइवेट हॉस्­टल में रहते हैं। पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक, मामला 15 अप्रैल का है। पीडि़त के मुताबिक, उन्­होंने पहले भी मेरी भी पिटाई की है, लेकिन इस बार उन्­होंने मुझे चप्­पलों से लगातार पीटा.

दो लोग मेरी पिटाई कर रहे थे, जबकि एक इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था। उन्­होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और गन भी दिखाया. उन्­होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उन्­हें 5000 रुपये नहीं दिए तो वे वीडियो को सार्वजनिक कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें