नेशनल कंटेंट सेल. भारत में शादियां में नागिन डांस का अपना एक अलग ही आकर्षण होता है. बिना नागिन डांस शादी पूरी ही नहीं होती है. खासकर बारात में तो नागिन डांस होना लाजमि है. हर बारात की जान नागिन डांस ही होती है और लोग इसका जमकर लुत्फ उठाते हैं. शादी में जिस नागिन डांस के लोग दीवाने हो जाते हैं.
उसी के कारण उत्तर प्रदेश में एक शादी टूट गयी. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दुल्हन को दूल्हे का नागिन डांस पसंद नहीं आया और उसने शादी तोड़ दी.
काफी समझाने के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही. आखिरकार बारात को वापस लौट जाना पड़ा. इस घटना की चर्चा कई जिलों में हो रही है. बारात के शानदार स्वागत के बाद अगुआनी में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया. इसी बीच किसी दोस्त ने दुल्हे को भी डांस के लिए बुला लिया. फिर क्या था, दूल्हे ने भी नागिन डांस पर जमकर ठुमके लगाये.
दुल्हे के इस नागिन डांस को देखकर लड़की पक्ष वाले दंग रह गये. दूल्हे के डांस व हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने शराब पी रखी है. यह बात जैसे ही दुल्हन को पता चली, उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि शराब पीने वाले शख्स के साथ वह शादी नहीं करना चाहती है. दुल्हन के इस फैसले से हड़कंप मच गया. क्योंकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे.