7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने की घोषणा, मैं हूं वाराणसी से ”आप” का प्रत्‍याशी

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि वह वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. इस मौके पर उन्होंने मोदी पर औद्योगिक घरानों के ‘एजेंट’ होने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने काफी समय पहले कहा था कि जहां से मोदी चुनाव लडेंगे, वह […]

वाराणसी : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि वह वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. इस मौके पर उन्होंने मोदी पर औद्योगिक घरानों के ‘एजेंट’ होने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने काफी समय पहले कहा था कि जहां से मोदी चुनाव लडेंगे, वह उन्हें चुनौती देंगे. उन्होंने आज यहां अपने अंदाज में समर्थकों की राय जानने के बाद एक रैली में अपने फैसले का ऐलान किया.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने वाराणसी में रोड शो के बाद घोषणा की, ‘‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या मुझे नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लडना चाहिए. मैं इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वाराणसी से इसलिए चुनाव लडना चाहता हूं क्योंकि जब नेता चुनाव के लिए सुरक्षित सीट तलाशते हैं तो मैं उन्हें हराने के लिए मुकाबला करना चाहता हूं.’’

मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने गुजरात में विकास को लेकर भ्रम फैला रखा है जबकि हकीकत में मोदी अपने राज्य में किसानों की जमीन उद्योगपतियों को उपहारस्वरुप दे रहे हैं और उन्होंने ऐसी नीतियां अपनाई हैं जो छोटे कारोबारियों के खिलाफ हैं.

केजरीवाल ने जनता से अनुरोध किया कि मोदी को यहां से और राहुल गांधी को अमेठी से हरायें ताकि राजग और संप्रग दोनों को झटका लगे. उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों सेनाएं हैं, एक का नाम संप्रग और दूसरे का नाम राजग है. राहुल गांधी जहां संप्रग के शहंशाह हैं वहीं मोदी राजग के शहंशाह हैं. अगर आप मोदी और राहुल दोनों को हराते हैं तो ये सेनाएं खुद ब खुद ध्वस्त हो जाएंगी.’’ आप नेता ने कहा कि मोदी को वोट देने का मतलब होगा कि महंगाई कई गुना बढेगी, किसानों की जमीन चली जाएगी जिसके चलते वे खुदकुशी करने पर मजबूर होंगे, छोटे और मझोले उद्योग बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो कुछ देखा, उसके आधार पर वह यह कह रहे हैं.

राहुल और मोदी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वे अंबानी और अडाणी जैसे औद्योगिक घरानों द्वारा उपलब्ध कराये गये विमानों और हेलीकॉप्टरों में उडान भरते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं का चुनावी खर्च भी ये उद्योगपति देते हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘जो भी जीतेगा, नियंत्रण अंबानी के हाथों में होगा।’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार जब उन्होंने मुकेश अंबानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था तो कांग्रेस और भाजपा ने विरोध किया था.

खुद को भगोडा कहे जाने की कोशिशों पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धांतों के कारण उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोडा था. हिंदू पुराणों के वर्णन के अनुसार राजा हरिश्चंद्र और भगवान राम के उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को पता नहीं कि सिद्धांतों के लिए बलिदान क्या होता है. लोकपाल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे से अपनी पार्टी को लाभ होने की दलील देते हुए उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव होंगे तो उन्हें 70 में से 50 सीटें मिलेंगी.इससे पहलेअरविंद केजरीवाल पर अंडे के बाद स्याही फेंकी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल पर रोड शो के दौरान स्याही फेंकी गयी. हिंदु वाहिनी के कार्यकर्ता ने उनपर स्याही फेंकी है जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

केजरीवाल के आज यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसके जवाब में आप के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये.साथ ही उनकी गाड़ी पर अंड़े से भी हमला किया गया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विश्वनाथ मंदिर के बाहर उनपर अंड़े से हमला किया गया.

केजरीवाल आज सुबह जब शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचने के बाद भोजूवीर स्थित टैगोर टाउन कालोनी में अपने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध वापस जाओ के नारे लगाये और इसके जवाब में वहां मौजूद केजरीवाल समर्थकों ने भी भाजपा और मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

आप के स्थानीय प्रवक्ता प्रेम सागर पाल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने टैगोर कालोनी में केजरीवाल के विरुद्ध नारेबाजी की और जब वह विश्वेश्रगंज स्थित काल भैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया था. दोनों पक्षों की एक दूसरे के खिलाफ जारी नारेबाजी के बीच जब पुलिस ने हस्तक्षेप करना चाहा तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

वाराणसी में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली है. रैली के लिए केजरीवाल शिवगंगा एक्‍सप्रेस से वाराणसी पहुंच गये हैं. वराणसी पहुंचने से पहले केजरीवाल ने भाजपा, कांग्रेस दोनों पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा मोदी और राहुल दोनों को हराना जरूरी हो गया है.

केजरीवाल ने कहा हमारी लड़ाई यूपीए और एनडीए दोनों से है, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. उन्‍होंने कहा जनता स्थिर नहीं इमानदार सरकार चाहती है. सत्ता में आना हमारी चाहत नहीं.

केजरीवाल ने मनमोहन सिंह को भी आडे हाथों लिया. उन्‍होंने कहा मनमोहन सरकार घोटालों की सरकार बन गयी थी. वह भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडेंगे या नहीं इस पर से भी आज परदा उठने वाला है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि केजरीवाल वाराणसी में 11:30 बजे रोड शो करने के बाद बेनियाबाग मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल आज लोगों से पूछेंगे कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें