34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह के गर्मी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल, सुबह छह बजे पहुंचने को रही अफरा तफरी

एक माह के गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुवार की सुबह छह बजे ही बच्चे विद्यालय पहुंचने की विद्यार्थियों में उत्सुकता देखी गई.

बेतिया. एक माह के गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुवार की सुबह छह बजे ही बच्चे विद्यालय पहुंचने की विद्यार्थियों में उत्सुकता देखी गई. सुबह के पांच बजे ही उठकर तैयार हुए विद्यार्थियों की कतार सड़क पर करीब साढ़े पांच बजे के बाद से ही दिखने लगी. दर्जनों नौनिहाल अपने कंधों पर बस्ता टांगे स्कूल जाते दिखे. वहीं दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल पहुंचने दिखाई दिए. दूसरी तरफ दूर दराज पोस्टिंग वाले दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि सुबह 6 बजे से विद्यालय चलने के कारण सुबह 4.30 के बाद से ही जिन शिक्षकों की पोस्टिंग ग्रामीण क्षेत्रों में है वे ऑटो और दूसरे अन्य माध्यमों से विद्यालय जाते दिखाई दिए. कई शिक्षक जिनकी पोस्टिंग ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है,वह भी नगर में आवास लेकर रहते हैं ऐसे में सुबह सवेरे ही अहले वें हुए विद्यालय के लिए निकल गए. सुबह के छह बजे से लेकर विद्यालय में कक्षाएं शुरू हो गई. एक माह की गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं में विद्यालय पहुंचते ही आपसी चर्चा देखी गई.एक महीना के दौरान बच्चे क्या-क्या किए इसे लेकर बच्चों में बातचीत सामान्य थी. सुबह के चेतना सत्र के बाद 12 बजे तक कक्षाएं चलाई गईं. वहीं 12 बजे के बाद विद्यालय के कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए दक्ष कक्षाएं चलाई गई. इधर नगर के कुछ विद्यालयों में नवीं और 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्र छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी कम संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें