Sambalpur News: बरगढ़ जिले के अंबाभोना ब्लॉक स्थित जनता सरकारी हाइस्कूल, भुक्ता में साप के काटने से मौत के मामले में कमी कैसे की जा सकती है, इस पर एक जागरुकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ. इसमें सर्पदंश से संबंधित मौतों को रोकने में जागरुकता और समय पर चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को सर्पदंश की रोकथाम, प्राथमिक चिकित्सा और सर्पदंश के मामले में तत्काल चिकित्सा सहायता लेने के महत्व के बारे में शिक्षित करना था.
जहरीले सांपों की पहचान, प्रभावी उपचार की जानकारी साझा की
इको क्लब के मास्टर ट्रेनर संजय खमारी ने जहरीले सांपों की पहचान, सुरक्षित अभ्यास और प्रभावी उपचार विकल्पों पर मूल्यवान जानकारी साझा की. कहा कि सांप के काटने पर झाड़फूंक से बचें. तुरंत मरीज को अस्पताल ले जायें. ऐसा करने से मरीज की जान बच सकती है. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हिंदी शिक्षक राधेश्याम बारिक, तेजराम सा, बोधराम बिस्वाल, रंजित साहू, शांतनु मिश्र, श्रीपति साहू, सुबास चंद्र खमारी, ईश्वर पधान, अंकित महंत, पद्मलोचन बिशी और अनिता पधान सहित शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा. इको क्लब, जूनियर रेड क्रॉस और ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का समापन शिक्षक श्रीपति साहू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
बरगढ़ : संगोष्ठि में प्लास्टिक कचरे के निबटान पर दिया गया जोर
बरगढ़ के बीजू पटनायक टाउन हॉल में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय ‘पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक पौधरोपण’ था. इसका आयोजन बरगढ़ नागरिक मंच ने किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन, सरकारी अधिकारी, व्यापारिक संगठन और युवा संघों ने हिस्सा लिया. अध्यक्ष वकील भीष्म देव सराफ ने सामूहिक पौधरोपण और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने पर जोर दिया. अतिरिक्त वन संरक्षक हर मोहन रथ ने सरकार से पौधरोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. डिप्टी कलेक्टर प्रसन्ना पांडे ने कहा कि बरगढ़ शहर के नालों और सीवरों को ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर साफ करने और पानी जीरा नदी में छोड़ने की योजना है. उन्होंने व्यापक पौधरोपण की आवश्यकता पर भी जोर दिया. विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बांधों और तालाबों को बहाल करने के साथ-साथ पर्यावरण सेना बनाने का प्रस्ताव रखा. कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये, जिनमें शहर में घूमने वाले मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्लास्टिक कचरे पर सख्ती से नियंत्रण करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है