33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएम के अपर अभियान निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने की कार्रवाई

पांच सीएचसी प्रभारी को शोकॉज, सात मैनजरों के वेतन पर रोक, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और लापरवाही का मामला

वरीय संवाददाता, धनबाद,

स्वास्थ्य से जुड़ीं सरकारी योजनाओं में उदासीनता बरतने के आरोप में धनबाद सदर समेत पांच सीएचसी प्रभारी को शो कॉज किया गया है, जबकि लापरवाही के आरोप में सात मैनेजरों का वेतन रोक दिया गया. रविवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अपर अभियान निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया. समीक्षा बैठक में श्री पंकज ने बारी-बारी से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्य के संपादन में कई एमओआइसी द्वारा उदासीन रवैया अपनाने की बात सामने आयी. इसपर अपर अभियान निदेशक ने धनबाद सदर की डॉ अनिता चौधरी, टुंडी के डॉ श्रवण कुमार, तोपचांची के डॉ एके सिंह, बाघमारा के डॉ प्रभात कुमार व गोविंदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ विशेश्वर कुमार को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. बता दें कि इन सीएचसी के प्रभारी पर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संपादन में उदासीन रवैया बरतने का आरोप है. इधर, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (बीएएम) व ब्लॉक डाटा मैनेजर (बीडीएम) तथा टुंडी व बाघमारा सीएचसी के बीपीएम व बीडीएम के वेतन पर रोक निर्देश बैठक में एनएचएम के अपर अभियान निदेशक ने सीएस को दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डीआरसीएचओ डॉ राहित गौतम, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह समेत सभी सीएचसी व पीएचस के एमओआइसी मौजूद थे.

सीएचओ को प्रताड़ित करने के मामले में बलियापुर प्रभारी से पूछताछ :

समीक्षा बैठक के दौरान बलियापुर सीएचसी अंतर्गत ढांगी स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सीएचओ रेणु कुमारी द्वारा वीडियो जारी करते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉ राहुल कुमार पर लगाये गये प्रताड़ित करने के आरोप की भी जांच एनएचएम के अपर अभियान निदेशक ने की. इस संबंध में बैठक में मौजूद बलियापुर सीएचसी के प्रभारी डॉ राहुल कुमार से पूछताछ की गयी. प्रभारी चिकित्सक ने अपना पक्ष अपर अभियान निदेशक के समक्ष रखा. साथ ही मामले को लेकर सीएस के निर्देश पर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें