आरोपियों को कोर्ट चालान से पहले मेडिकल जांच के लिए लाया गया था हॉस्पिटल
Advertisement
डकैती के दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार
आरोपियों को कोर्ट चालान से पहले मेडिकल जांच के लिए लाया गया था हॉस्पिटल दो कांस्टेबलों ने अपराधियों को पकड़कर रखा था, हथकड़ी समेत भाग गये अपराधी बड़बिल : कोर्ट में चालान से पहले बड़बिल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के लिए गये डकैती के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गये. […]
दो कांस्टेबलों ने अपराधियों को पकड़कर रखा था, हथकड़ी समेत भाग गये अपराधी
बड़बिल : कोर्ट में चालान से पहले बड़बिल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के लिए गये डकैती के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गये. घटना शनिवार सुबह की है. पुलिस ने डैकती मामले में बड़बिल के धोबी हाटिंग निवासी आकाश पात्रो व आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद अमोल हुसैन को पकड़ा था. पुलिस एक बोलेरो से तीन अपराधियों को लेकर बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र ले गयी थी. वाहन में सब इंस्पेक्टर अर्जुन ओराम और दो कांस्टेबल अपराधियों के साथ मौजूद थे.
अस्पताल में सब इंस्पेक्टर एक अपराधी को अस्पताल के अंदर मेडिकल जांच के लिए ले गये. अस्पताल के बाहर दो कांस्टेबल अपराधी आकाश और मोहम्मद अमोल को हथकड़ी के साथ पकड़े हुए थे. इसी दौरान दोनों अपराधियों ने कांस्टेबल की पकड़ से छूटकर हथकड़ी के साथ फरार हो गये. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. घटना के तुरंत बाद सब इंस्पेक्टर ने फ़ोन कर थाना को सूचना दी थी. समाचार लिखे जाने तक अपराधी नहीं पकड़े गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement