चाईबासा : तीन सदस्यीय टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देख भड़के
Advertisement
नेत्र अस्पताल में मरीजों को हाइटेक सुविधा
चाईबासा : तीन सदस्यीय टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देख भड़के चाईबासा : सदर अस्पताल के नेत्र अस्पताल का कायाकल्प होगा. यह नेत्रालय पश्चिमी सिंहभूम जिला का एक मॉडल नेत्र अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. मरीजों का रेफर नहीं किया जायेगा. उक्त बातें सिविल […]
चाईबासा : सदर अस्पताल के नेत्र अस्पताल का कायाकल्प होगा. यह नेत्रालय पश्चिमी सिंहभूम जिला का एक मॉडल नेत्र अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा. अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. मरीजों का रेफर नहीं किया जायेगा. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरबार ने कही. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के अलावा अन्य दृष्टि दोष मरीजों का इलाज नेत्र अस्पताल में ही किया जायेगा. गुरुवार को स्टेट से आये तीन सदस्यीय टीम ने नेत्र अस्पताल का निरीक्षण किया.
टीम ने नेत्र अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखी. अस्पताल में गंदगी को देखकर नाराजगी जतायी. टीम में शुभेंदू मिश्रा, जीतेंद्र कुमार व भुवेश कुमार शामिल थे. शुभेंदू ने नेत्र चिकित्सक पदाधिकारी डॉ एस टोपनो से अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नेत्र अस्पताल की व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त कर एक बेहतर नेत्र अस्पताल बनाया जायेगा. अस्पताल में आनेवाले सभी मरीजों का इलाज अस्पताल में ही होगा. अब मरीजों को जमशेदपुर व रांची नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान डॉ एएन डे, आयुष के चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा नेत्र सहायक चिकित्सक मनोज कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement