चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के एस मोड़ पर हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक के धक्के से खूंटपानी के युवक की गयी जान
चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के एस मोड़ पर हुई दुर्घटना लवलीहुड संस्था का कर्मचारी था मृतक घनश्याम बोदरा चक्रधरपुर की ओर से आ रहे थे घनश्याम बोदरा विपरीत दिशा से आ रहा था कोयला लदा ट्रक चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के एस मोड़ पर मंगलवार को ट्रक ने सामने से आ रही बाइक […]
लवलीहुड संस्था का कर्मचारी था मृतक घनश्याम बोदरा
चक्रधरपुर की ओर से आ रहे थे घनश्याम बोदरा
विपरीत दिशा से आ रहा था कोयला लदा ट्रक
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के एस मोड़ पर मंगलवार को ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार घनश्याम बोदरा की मौत हो गयी. मृतक लवलीहुड संस्था का कर्मचारी था. वह खूंटपानी प्रखंड के बच्चोमहातु गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही संस्था के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार घनश्याम बोदरा मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बाइक से चक्रधरपुर की ओर से जा रहा था. उसी दौरान एस मोड़ के पास पुलिया पर चक्रधरपुर की ओर से आ रहे कोयला लदा ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.
घटना में गंभीर चोट लगने से घनश्याम सड़क पर बेहोश हो गया. लोगों ने उसे रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घनश्याम की स्थिति गंभीर देख जमशेदपुर रेफर कर दिया.
टीएमएच (जमशेदपुर) में पहुंचने के थोड़ी देर बाद घनश्याम की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि बाइक सवार घनश्याम बोदरा काफी तेज रफ्तार से चक्रधरपुर की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से कोयला लोड ट्रक भी तेजी गति से चाईबासा की ओर आ रहा था. बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement