कार्यवाहक अध्यक्ष के बयान पर थाने में दर्ज हुआ मामला
Advertisement
पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने किया “3.94 लाख गबन
कार्यवाहक अध्यक्ष के बयान पर थाने में दर्ज हुआ मामला जिप उपाध्यक्ष की शिकायत पर डीसी ने करायी थी जांच जांच में जमाकर्ताओं के पैसे गबन का मामला सही पाया गया चाईबासा : झींकपानी लैंपस के पूर्व अध्यक्ष व सचिव पर जमाकर्ताओं के 3,94,176 रुपये गबन का आरोप लगा है. लैंपस के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष […]
जिप उपाध्यक्ष की शिकायत पर डीसी ने करायी थी जांच
जांच में जमाकर्ताओं के पैसे गबन का मामला सही पाया गया
चाईबासा : झींकपानी लैंपस के पूर्व अध्यक्ष व सचिव पर जमाकर्ताओं के 3,94,176 रुपये गबन का आरोप लगा है. लैंपस के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष रामेश्वर मुंडा के बयान पर 22 मई को झींकपानी थाने में पूर्व अध्यक्ष रेंगो सुंडी व सचिव दशरथ गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रेंगो सुंडी नवागांव झींकपानी व दशरथ गोप असुरा के दामोदरबासा का निवासी है. दर्ज मामले के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमुनी बालमुचु ने उपायुक्त को लिखित आवदेन देकर लैंपस के जमाकर्ताओं की जमा राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी.
उपायुक्त ने 22 फरवरी 2017 को जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकांत शकधर को मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट उपायुक्त को समर्पित किया. जांच में खाताधारियों का लैंपस में एक रुपये भी जमा नहीं पाया गया. राशि लैंपस के पूर्व अध्यक्ष रेंगो सुंडी व सचिव दशरथ गोप के अपने पास रखने की बात सामने आयी. इसके कारण जमा वृद्धि योजना अंतर्गत जमाकर्ताओं की जमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया. दर्ज मामले में बताया गया है कि अवैध तरीके से अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दोनों ने राशि का गबन किया. यह मामला 28 अगस्त 2012 से 17 अक्तूबर 2015 के बीच का है.
नाम जमा राशि
मंजू खंडाइत( गुदड़ी हार्टिंग) 11053
नूतन थापा 840
प्रीति थापा 500
सोमवारी पूर्ति( जोड़ापोखर) 5420
पार्वती देवी 9,018
चुंदरी पूर्ति 1820
गोविंद सामद 5400
मुनी खंडाईत 5848
कुंदन मुंडा 9440
गोपाल मुंडा 19300
कानुराम मुंडा 33715
कानुराम मुंडा 4158
शिवचरण कालिंदी 18648
सुनीता थापा 1,13,116
बालमा पूर्ति (लुगुनसाई) 55,100
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement