10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर ब्लॉक से सीधे जुड़ जायेंगे 30 हजार लोग

होयोहातु . ब्राह्मणी नदी पर व बोंगा-जोंगा नाला पर बनेगा पुल ब्राह्मणी नदी पर 2.67 करोड़ व बोंगा-जोंगा नाला पर 2.32 करोड़ की लागत से किया जायेगा पुल का निर्माण विधायक शशि भूषण सामड ने किया पुल का शिलान्यास चक्रधरपुर : प्रखंड अंतर्गत होयोहातु पंतायत के ब्राह्मणी नदी पर पांच स्पेन व बोंगा-जोंगा नाला पर […]

होयोहातु . ब्राह्मणी नदी पर व बोंगा-जोंगा नाला पर बनेगा पुल

ब्राह्मणी नदी पर 2.67 करोड़ व बोंगा-जोंगा नाला पर 2.32 करोड़ की लागत से किया जायेगा पुल का निर्माण
विधायक शशि भूषण सामड ने किया पुल का शिलान्यास
चक्रधरपुर : प्रखंड अंतर्गत होयोहातु पंतायत के ब्राह्मणी नदी पर पांच स्पेन व बोंगा-जोंगा नाला पर तीन स्पेन का पुल निर्माण किया जायेगा. सोमवार को विधायक शशिभूषण सामड ने उक्त दोनों महत्वपूर्ण पुलों का शिलान्यास किया. ब्राह्मणी नदी पर दो करोड़ 67 लाख व बोंगा-जोंगा नाला में दो करोड 32 लाख रुपये से निर्माण किया जाना है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सामड ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उक्त दोनों पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण गणुवत्तापूर्ण हो, इसके लिए ग्रामीण कार्य की देखरेख ग्रामीण करें.
श्री सामड ने संवेदक को आदेश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर पुल निर्माण कार्य पूरा करें. इस अवसर पर मुखिया पालो हांसदा, एलके बांदिया, पोरेश मंड़ल, त्रिनाथ जामुदा, जंगल सिंह गागराई, सामीया मुंडा, मुकरू हांसदा, जंगल सिंह हांसद, कान्हु किशोर सिजुई, संवेदक सुजीत कुमार, राजीव सिंह, मनीष सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
पुल निर्माण से तीन जिला व दो प्रखंड एक साथ मिलेंगे: होयोहातु पंतायत के ब्राह्मणी नदी व बोंगा-जोंगा नाला पर पुल बनने से खुंटी, सरायकेला व पश्चिम सिंहभूम जुड़ जायेंगे. साथ ही बोंगा-जोंगा नाला पर पुल निर्माण से चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड एक साथ जुड़ जायेगा, जिससे हजारों ग्रामीणों को लाभ होगा.
बारिश मौसम में प्रखंड से कट जाते हैं ग्रामीण
शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीण जंगल सिंह गागराई, सामीया मुंडा, मुकरू हांसदा, जंगल सिंह हांसद, कान्हु किशोर सिजुई, अंकित कुमार महतो, मुखिया सोय, सोमनाथ सोय, केराई हांसदा, करन सिंह हांसदा, दुर्योधन हांसदा, चंद्र मोहन हांसदा, हरि चरण हांसदा, भंज सामाड, धनीराम सामाज, मनोज सिंह हांसद, लखीद्र हांसदा आदि ने कहा कि बारिश के मौसम के प्रखंड कार्यालय से हजारों ग्रामीण कटे रहते है. लेकिन अब पुल बन जाने से यह समस्या दूर हो जायेगी.
दर्जनों गांवों के ग्रामीण होगा फायदा
होयोहातु पंचायत के ब्राह्मणी नदी व बोंगा-जोंगा नाला पर पुल बनने से 30 हजार लोग प्रखंड कार्यालय से सीधे जुड़ जायेंगे. ब्राह्मणी नदी पर पुल बनने से होयोहातु, बाइडीह, कोटसोना, लॉजी, टुटीयाहीह, पैदमपुर, जोमोटो, दड़कदा, टेपेहेस्सा, करोंजोड़ीह, पाकीला, सरबलडीह, कुजुबेड़ा, जनोडीह, टुटीहेसा, होयसाल के 20 से 25 हजार ग्रामीण एवं बोंगा-जोंगा नाला में पुल निर्माण से चिटपिल, जोमरो, तोड़कोरा, सोड़ा, रेलोंग, बारूड़ीह, बांडीजाहिर, जाहीरड़ीह, कुकुरशाल, लोवादा, सामणाकीर, माईलपीड़, कामेगाड़ा के 10 हजार ग्रामीण सीधे प्रखंड कार्यालय से जुड़ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें