24 घंटे में जैंतगढ़-नोवामुंडी में हत्या तो बड़बिल में लूट व दुष्कर्म से फैली दहशत
जैंतगढ़/जगन्नाथपुर : एक मासूम की आज दोपहर उसके मामा के घर में गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के खुटियापदा गुटूसाई टोला निवासी धीरेंद्र गागराई का पुत्र सूरज(8) है. दोपहर को वह खेलने के लिये घर से पास स्थित मामा के घर गया था. बच्च घर पर अकेला खेल रहा था. जबकि उसके मामा रघुनाथ सिंकू समेत परिवार वाले घर से बाहर थे.
लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है. भीतर घुसने पर उन्होंने सूरज को मृत पाया. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त की गयी चाकू भी वहीं रखा देखा. घटना के दौरान मामी नहाने गयी थी. इस दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर नन्हें सूरज की हत्या कर दी. इस घटना को बदले की भावना से की गयी कार्रवाई माना जा रहा है.