नोवामुंडी : पुरानी रंजिश में नोवामुंडा थाना क्षेत्र के लोकोसाई निवासी सुधीर दास की लोहे के रड से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. उसके शव को आज पुलिस ने नोभा मेटालिस्ट स्टील प्लांट के परिसर से बरामद किया है. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इनमें राजू बारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए सुधीर की हत्या करने की बात मान ली है. उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सुधीर की हत्या की गयी है. शुक्रवार को सभी प्लांट में बैठ कर शराब का सेवन किये थे. जिसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर उनमें विवाद हुआ था. गुस्से में आकर उन्होंने लोहे के रड़ से उसकी पिटाई कर दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. हत्या के इस मामले में संलिप्त लंगडा, राकेश ठाकुर व जसरीक को पुलिस तलाश रही है.