चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की टीम को कबड्डी में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला है. स्कूल से 33 विद्यार्थियों की टीम 30वां प्रांतीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 मई को शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा गयी थी. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रांत से कुल 588 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में विद्यालय की कबड्डी टीम (किशोर वर्ग) का फाइनल में मुकाबला गिरिडीह से हुआ. जिसमें टीम उपविजेता रही.
वहीं विद्यालय के छात्राओं की कबड्डी टीम ने लोहरदगा की टीम को 18 अंकों से पराजित कर तृतीय स्थान हासिल किया. विद्यालय की बाल वर्ग की टीम ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने छह में से तीन इवेंट में सहभागिता की और पुरस्कार प्राप्त किया. इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह व प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने कबड्डी के विजयी टीम को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया.