केयू . क्लास रूम के लिए दो जगहों का किया गया चयन
Advertisement
जुलाई से होगी एमएड की पढ़ाई
केयू . क्लास रूम के लिए दो जगहों का किया गया चयन नामांकन प्रक्रिया व आवेदन पत्रों का वितरण जून में एनसीटीइ से विवि को वर्ष 2015 में मिली थी 50 सीटों की मान्यता कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के पास वर्ष 2018 तक का समय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में जुलाई से एमएड […]
नामांकन प्रक्रिया व आवेदन पत्रों का वितरण जून में
एनसीटीइ से विवि को वर्ष 2015 में मिली थी 50 सीटों की मान्यता
कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के पास वर्ष 2018 तक का समय
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में जुलाई से एमएड की पढ़ाई प्रारंभ होने जा रही है. इसके लिए टाटा कॉलेज के एडमिन ब्लॉक तथा निर्माणाधीन लाइब्रेरी के ऊपरी तल का चयन किया गया है. इन दोनों जगहों में से किसी एक स्थान पर एमएड की कक्षाओं का संचालन होगा. लाइब्रेरी के ऊपरी तल पर एमएड क्लास के लिए यदि भवन जल्द तैयार नहीं होता है, तो ऐसे में टाटा कॉलेज के पुराने प्रशासनिक भवन में कक्षा शुरू की जा सकती है. पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को पहली बार विश्वविद्यालय पहुंचीं कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने एमएड की पढ़ाई के लिए इन दोनों जगहों का जायजा लिया.
संकाय के नये विभाग को शुरू करने के लिए अलग-अलग भवन में उपलब्ध संसाधनों पर चर्चा की. वर्तमान में केवल कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत केवल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ही एमएड की पढ़ाई होती है.
नियुक्त होंगे 6 शिक्षक व 4 कर्मचारी, आवेदन आमंत्रित: विश्वविद्यालय में एमएड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कुल 10 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें शिक्षकों के 6 पद हैं, जिनमें एक विभागाध्यक्ष व एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर व दो असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे. वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव व प्रोफेशनल सपोर्ट स्टाफ के रूप के 4 पदों में से एक ऑफिस मैनेजर, एक आइटी एक्जीक्यूटिव व मेंटेनेंस स्टाफ और एक लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement