चक्रधरपुर : कराईकेला थाना अंतर्गत बानासाई पुलिया के नीचे से बुधवार दोपहर दो केन बरामद किये गये. बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी है. केन बम होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एएसपी अमन कुमार व थानाध्यक्ष गौतम कुमार बम निरोधक दस्ता समेत जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद मेटल डिटेक्टर से सर्च के दौरान पुलिया के नीचे से दो केन बम बरामद किये गये. और बम होने की आशंका को देखते हुए आसपास के पूरे इलाके में भी सर्च किया गया.
Advertisement
बानासाई पुलिया के नीचे मिले दो केन बम
चक्रधरपुर : कराईकेला थाना अंतर्गत बानासाई पुलिया के नीचे से बुधवार दोपहर दो केन बरामद किये गये. बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी है. केन बम होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एएसपी अमन कुमार व थानाध्यक्ष गौतम कुमार बम निरोधक दस्ता समेत जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद मेटल […]
जिस जगह पर बम मिला वह सुनसान इलाका है. उस मार्ग पर आवागमन भी कम होता है. माओवादियों ने उस पुलिया के नीचे केन बम क्यों रखा, इस बिंदु पर पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है. केन बम को सही सलामत बरामद करने के लिए पुलिस दिन भर बानासाई पुलिया के पास जमी रही. एएसपी अमन कुमार ने बताया कि बम होने की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए केन बम को यहां छुपा कर रखा गया था. पुलिया के नीचे तार भी मिला है. बरामद दोनों केन बम का वजन करीब 12 किलो है. बम निरोधक दस्ता के माध्यम से दोनों केन बम को निष्क्रिय किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement