डीसी ने टाटिबा में आदिम जनजाति आवास का किया उदघाटन
Advertisement
बिरहोरों के घर जाकर एमओ पहुंचायेंगे राशन व केरोसिन : डीसी
डीसी ने टाटिबा में आदिम जनजाति आवास का किया उदघाटन किरीबुरू : अब बिरहोर व सबरों को खाद्य डाक योजना से घर-घर जाकर 35-35 किलो चावल और ढ़ाई-ढ़ाई लीटर केरोसिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचायेंगे. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को नोवामुंडी के बिरहोर बस्ती टाटिबा में कहीं. डीसी ने कहा कि […]
किरीबुरू : अब बिरहोर व सबरों को खाद्य डाक योजना से घर-घर जाकर 35-35 किलो चावल और ढ़ाई-ढ़ाई लीटर केरोसिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचायेंगे. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को नोवामुंडी के बिरहोर बस्ती टाटिबा में कहीं. डीसी ने कहा कि लोग शौचालय का उपयोग करें. शौचालय बनाने के लिए सरकार 12 हजार रुपये दे रही है. डीसी ने बिरहोरों को अपनी समस्याएं रखने को कहा. शौचालय निर्माण के लिए छह महिलाएं व मुखिया सम्मानित :
डीसी ने टाटिबा गांव में नवनिर्मित आदिम जनजाति (बिरहोर) परिवारों के लिए बने बिरसा आवास का उदघाटन किया. खाद्य विशिष्ट जनजाति खाद्य सुरक्षा योजना (पीटीटीजी डाक योजना) के तहत डीसी ने 89 बिरहोर परिवारों के बीच 35-35 किलो चावल का वितरण किया. डीसी ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किरीबुरु पूर्वी पंचायत की मुखिया पूनम गिलुवा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए किरीबुरू पश्चिम पंचायत की छह महिलाओं को 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इसमें पानमती देवी, सलोमी देवी,
सरोज भेंगड़रा, आतरिन थापा, जहीदा खातून एवं शिप्रियाना भेंगरा का नाम शामिल है. डीएमएफटी से बने शौचालयों को डीसी ने आकर्षक रूप देने का निर्देश दिया. बीडीओ को सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने आदेश दिया. दशरथ बिरहोर व विष्णु बिरहोर को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी सौंपी.
मौके पर चक्रधरपुर एसडीओ दिव्यांशु झा, जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद, तौकिर आलम, बीडीओ अमरेन डांग, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री सिंहदेव, जिप सदस्य शंभु हाजरा, जिप सदस्य लक्ष्मी सोरेन, पीएस सरस्वती पुरती, मुखिया पार्वती किड़ो, मुखिया पूनम गिलुवा, मंगल सिंह गिलुवा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement