कुमारडुंगी. यूनियन बैंक में करोड़ों के घोटाले की जांच शुरू
Advertisement
19 किसानों के केसीसी ऋण कागजात पर एक लिखावट
कुमारडुंगी. यूनियन बैंक में करोड़ों के घोटाले की जांच शुरू चाईबासा : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कुमारडुंगी शाखा में केसीसी ऋण के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाला की गुरुवार को जांच की गयी. डीसी की ओर से गठित जिला स्तरीय जांच टीम ने कुमारडुंगी यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचकर केसीसी ऋण की […]
चाईबासा : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कुमारडुंगी शाखा में केसीसी ऋण के नाम पर हुए करोड़ों के घोटाला की गुरुवार को जांच की गयी. डीसी की ओर से गठित जिला स्तरीय जांच टीम ने कुमारडुंगी यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचकर केसीसी ऋण की फाइलों को खंगाला. जांच में पाया गया कि 19 लोगों के केसीसी ऋण के कागजात पर एक ही व्यक्ति का लिखावट है. जिन किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, उनके घर जाकर जांच टीम ने उनका बयान लिया. टीम को बैंक में कई संदिग्ध कागजात मिले हैं. जांच टीम में एनइपी डायरेक्टर संदीप बख्शी, एलडीएम आदि
शामिल हैं.
4 वर्ष में स्वीकृत 1400 ऋण की होगी जांच
जांच टीम वर्ष 2011 से 2014 के बीच पूर्व मैनेजर के कार्यकाल में स्वीकृत करीब 1400 केसीसी ऋण की जांच करेगी. वहीं वर्तमान के केसीसी ऋण के लाभुकों की सत्यता की जांच होगी. जांच टीम के हेड एनइपी डायरेक्टर संदीप बख्शी ने बैंक मैनेजर रमेश बलमुचु से कई कागजात मांगे हैं.
पहुंचे रास सांसद प्रदीप बलमुचु, ली जानकारी
यूनियन बैंक में करोड़ों रुपये के केसीसी ऋण घोटाले की जांच के दौरान राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु पहुंचे. श्री बलमुचू ने जांच टीम के हेड एनइपी डायरेक्टर से प्राथमिक तौर पर मिले तथ्यों की जानकारी ली. बैंक प्रबंधक से इस संबंध में ब्योरा मांगा. सांसद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि मामले के तह तक जांच से कई राज खुलेगा.
डीसी के पास हुई थी फर्जीवाड़ा की शिकायत
ज्ञात हो कि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के पास 19 केसीसी ऋणधारकों ने शिकायत की थी. डीसी को आवेदन देकर बताया था कि उनके नाम पर ऋण की निकासी कर ली गयी है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस शिकायत पर डीसी ने जांच टीम बनायी थी.
रांची के अधिकारी कर चुके हैं मामले की जांच
यूनियन बैंक कुमारडुंगी में केसीसी ऋण नाम के करोड़ों रुपये का घोटाला मामले में यूनियन बैंक रांची के मुख्य अधिकारी भी जांच कर चुके हैं. जांच टीम ने केसीसी ऋणधारकों से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि जिनके नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, उन्हें एक रुपया नहीं चुकता करना पड़ेगा.
डीसी द्वारा गठित जांच टीम ने फाइलों को खंगाला बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी, सौंपी जायेगी रिपोर्ट
मुख्य सचिव से होगी मामले की शिकायत
राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि जब से शाखा की स्थापना हुई, तब से ऋण की जांच होनी चाहिए. इसे लेकर डीसी से मुलाकात करेंगे. मुख्य सचिव व राज्य के मंत्रियों से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.
मुख्य सचिव से होगी मामले की शिकायत
राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि जब से शाखा की स्थापना हुई, तब से ऋण की जांच होनी चाहिए. इसे लेकर डीसी से मुलाकात करेंगे. मुख्य सचिव व राज्य के मंत्रियों से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement