चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में एमबीए के सिलेबस में जरूरत पड़ी तो बदलाव किया जा सकता है. वर्तमान में तैयार किये गये सिलेबल में कुछ बिंदुओं पर बदलाव संभव है. विश्वविद्यालय की एमबीएस सिलेबस रिव्यू कमेटी ने यह निर्णय लिया है. गुरुवार को विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन सह निदेशक डॉ राम प्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई. इसमें वर्तमान में तैयार किये गये सिलेबस पर विचार-विमर्श किया गया.
बताया गया रेग्युलेशन व विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही सिलेबस में बदलाव जायेगा. इस दौरान अन्य विश्वविद्यालयों के एमबीए सिलेबस को भी देखा गया. डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने कहा कि सिलेबस में बड़ा बदलाव नहीं किया जाना है, लेकिन कुछ बिंदुओं को ही बदला जायेगा. बैठक में डॉ डीके मित्रा, प्रो अमित कुमार, प्रो बसंती कालुंडिया, प्रो संदीप कुमार, प्रो प्रमोद कुमार सिंह व प्रो जयंत कुमार साहू उपस्थित थे. वेबसाइट पर अपलोड होगा सिलेबस : एमबीए सिलेबस में संशोधन के बाद इसे कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड जायेगा. विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय सभी कोर्स के सिलेबस को अपनी वेबसाइट में पर अपलोड कर रहा है.