Advertisement
होटल मालिक को बेटे ने गोली मार की हत्या
संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका, मां-बड़े भाई ने लिया संजू का नाम, संजू ने कहा-मैंने नहीं मारी गोली चक्रधरपुर : बिहार लॉज के मालिक दिलीप जायसवाल को उसके छोटे बेटे संजू जायसवाल ने शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया है. वह […]
संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका, मां-बड़े भाई ने लिया संजू का नाम, संजू ने कहा-मैंने नहीं मारी गोली
चक्रधरपुर : बिहार लॉज के मालिक दिलीप जायसवाल को उसके छोटे बेटे संजू जायसवाल ने शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया है. वह शराब के नशे में था. घटना के पीछे संपत्ति विवाद की बात सामने आयी है.
संजू के बड़े भाई सोनू जायसवाल और मृतक की पत्नी सुमन जायसवाल ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि संजू जायसवाल खुद को निर्दोष बता रहा है. उसके अनुसार वह खुद जख्यमी पिता को लेकर अस्पताल आया है. दूसरी ओर हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस दिलीप जायसवाल के घर गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलीप जायसवाल अपनी नैनो कार (जेएच-05 एडी-7684) से रात को बांग्लाटांड़ स्थित अपने घर जैसे ही पहुंचे, वहां पहले से घात लगाये संजू ने उनके सीने में गोली मार दी.
घटना के बाद आनन-फानन में दिलीप को रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया है. मां ने कहा कि छोटे बेटे संजू से बड़े सोनू जायसवाल व बहू की जान को भी खतरा है. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है.
रामनवमी के दिन लाकर रखा था बंदूक
मृतक की पत्नी सुमन जायसवाल ने बताया कि छोटे बेटे संजू ने पांच अप्रैल को रामनवमी के दिन ही बंदूक लाकर रखा था, जिसे सुमन ने देख लिया था. पूछे जाने पर उसने कहा था कि रामनवमी के लिए बंदूक लाया है. सुमन ने बताया कि संजू हमेशा संपत्ति को लेकर पिता से झगड़ा-झंझट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement