घर में सो रही महिला का दरवाजा तोड़ रहे थे हाथी
Advertisement
हाथियों ने पांच घर तोड़ा, खा गये अनाज
घर में सो रही महिला का दरवाजा तोड़ रहे थे हाथी महिला ने शोर मचाया, तो ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया शाम होते ही भय से घरों में कैद हो जाते हैं ग्रामीण हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया बस्ती के पुंडीगुटू गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. रविवार की भोर करीब चार बजे हाथियों की […]
महिला ने शोर मचाया, तो ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया
शाम होते ही भय से घरों में कैद हो जाते हैं ग्रामीण
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया बस्ती के पुंडीगुटू गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. रविवार की भोर करीब चार बजे हाथियों की झुंड ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने सागर बिरुवा, चेमा बिरुवा, रामेश्वर बिरुवा व अन्य के घरों को तोड़कर अंदर रखा चावल-धान चट कर दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड भाग गये. हाथियों का झुंड सबसे पहले बुरुसाई के स्व हरि गागराई के आंगन में घुसा. यहां घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. स्व हरि गागराई की विधवा ने घर के अंदर से शोर मचाया. इसके बाद लोग जुट गये और हाथियों को भगाया. बुरुसाई से भागने के हाथियों का झुंड हाटगम्हरिया के बस्ती पुंडीगुटू पहुंचा.
यहां तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. गांवों में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों के भय से शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ने अबतक कोई कदम नहीं उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement