19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं की निकली पालकी यात्रा

चाईबासा. सेन टोला में साईं पूजन, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र कंधे पर साईं की पालकी लेकर महिलाओं ने किया क्षेत्र का भ्रमण बाबा का भव्य शृंगार कर किया गया पूजन, प्रसाद का हुआ वितरण पालकी यात्रा में बच्चे, महिलाएं व युवतियां झूमते हुए चल रहे थे चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित सेन […]

चाईबासा. सेन टोला में साईं पूजन, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र

कंधे पर साईं की पालकी लेकर महिलाओं ने किया क्षेत्र का भ्रमण
बाबा का भव्य शृंगार कर किया गया पूजन, प्रसाद का हुआ वितरण
पालकी यात्रा में बच्चे, महिलाएं व युवतियां झूमते हुए चल रहे थे
चाईबासा : चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित सेन टोला में रविवार को साईं परिवार की ओर से साईं बाबा का पूजन किया गया. साईं परिवार ने साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान बाबा का भव्य शृंगार किया गया. रविवार की सुबह भक्तों ने पूजा-अर्चना कर दोपहर में भक्तों के बीच प्रसाद व खिचड़ी भोग वितरण किया. यहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी भोग ग्रहण किया. इसके बाद महिलाओं ने कीर्तन किया. कीर्तन की समाप्ति के बाद शाम पांच बजे शहर में गाजे-बाजे के साथ पालकी शोभायात्रा निकली.
पालकी शोभा यात्रा में काफी महिला, युवती व बच्चे नाचते-झूमते चल रहे थे.
इस दौरान भक्त साईं की गीते हुए चल रहे थे. पूरा क्षेत्र साईं भजनों से गूंजता रहा. शोभा यात्रा सेन टोला से निकलकर यशोदा सिनेमा हॉल, शहीद पार्क, जैन मार्केट चौक, जेल रोड, गाड़ी खाना आदि मार्गों से भ्रमण करते हुए पुन: सेन टोला पहुंची. शाम को आरती के बाद पुन: भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण कर साईं बाबा का पूजन समाप्त किया गया. पूजन कार्यक्रम सफल बनाने में सेनटोला साईं परिवार का सहयोग सराहनीय रहा.
एकता से असंभव को संभव किया जा सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें