चक्रधरपुर : चक्रधरपुर वन विश्रामागार में केंद्रीय महावीर रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक रविवार को प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रामनवमी त्योहार को सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गयी. इसके उपरांत पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सांसद लक्ष्मण गिलुवा को केंद्रीय रामनवमी महावीर अखाड़ा समिति का संरक्षक बनाया गया. जबकि अध्यक्ष समाजसेवी राजू कसेरा चुने गये. रूपेश साव, प्रताप बर्मन व आर शुक्ला को उपाध्यक्ष, रमेश ठाकुर को महामंत्री, दीपक सिंह,
अनूप दुबे, नीकु सिंह, अमित तांती व सोमनाथ रजक को मंत्री, संजय पासवान को कोषाध्यक्ष व सरोज कसेरा को सह कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं कार्यसमिति में तमाम अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष व लाइसेंसधारियों को रखा गया है. इस क्रम में अखाड़ा स्थल की साफ-सफाई, जुलूस मार्ग पर बिजली व्यवस्था, विधि-व्यवस्था के लिए सभी अखाड़ा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती व मुख्य अखाड़ा स्थल पवन चौक पर बिजली, पानी, मेडिकल टीम की व्यवस्था करने आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. त्योहार से पूर्व सभी समस्याओं को निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया. मौके पर विनय बर्मन, बिल्टू साव, गोनू जयसवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.