चाईबासा : शराब सेवन, अंधविश्वास व डायन प्रथा के विरूद्ध रविवार को अभियान चलाया गया. अभियान में शराब से होने वाली हानि की जानकारी दी गयी. अभियान वैद्यराज तुराम बानरा के नेतृत्व में चलाया गया. सैकड़ों लोगों ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया. बानरा ने बताया कि 2014 से अभी तक लगभग 20 हजार लोगों को जागरूक किया जा चुका है.
अभियान के तहत कई लोगों ने शराब छोड़ा है. जब तक डायन प्रथा खत्म नहीं हो जाता, अभियान जारी रहेगा. मौके पर ग्रामीण लक्ष्मी सुंडी, बसमती केसरी, सावित्री सुंडी, बमाई सुंडी, बागे सुंडी, गायत्री सुंडी, संकरी बोयपाई, रिंकी सुंडी, जयंती केसरी, चंदनी केसरी, दोनो बोयपाई, मारकोंडो बोयपाई, लुकुना बोयपाई, निरज केसरी, मंगल सुंडी आदि उपस्थित थे.