19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइपी पंचायत का मेट प्यारेलाल भी गिरफ्तार

डोभा निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप चाईबासा/चक्रधरपुर : सरकारी नियम के उल्लंघन के आरोप में चक्रधरपुर प्रखंड की हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार व वाइपी पंचायत के मेट प्यारे लाल पुरती को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मुखिया पर कमीशन के लालच में नियमों की अनदेखी कर सोलर लाइट खरीदने और […]

डोभा निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप
चाईबासा/चक्रधरपुर : सरकारी नियम के उल्लंघन के आरोप में चक्रधरपुर प्रखंड की हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार व वाइपी पंचायत के मेट प्यारे लाल पुरती को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. मुखिया पर कमीशन के लालच में नियमों की अनदेखी कर सोलर लाइट खरीदने और मेट पर डोभा निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है.
वाइपी पंचायत के मेट के खिलाफ चक्रधरपुर के बीडीओ समीर रेनियर खलको ने पांच मार्च 2016 को चक्रधरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मुखिया के खिलाफ बीडीओ ने चक्रधरपुर थाना में करीब 3.50 लाख रुपये घोटाला की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डीसी के आदेश पर हुई जांच में खुलासा. हथिया पंचायत के वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने डीसी से मुखिया के खिलाफ शिकायत की थी. डीसी ने इसकी जांच चक्रधरपुर बीडीओ से करायी थी. जांच में मुखिया व मेट पर लगे आरोप सही पाये गये. जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने मुखिया व मेट के खिलाफ एफआइआर करने का आदेश दिया था.
बिना टेंडर की खरीदारी. 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत में सोलर लाइट लगानी है. सोलर लाइट की खरीदारी ज्रेडा कंपनी से करनी है. मुखिया ने मुखिया फंड से निजी कंपनी से सोलर लाइट की खरीदारी की.
निजी कंपनी से खरीदी गयी सोलर लाइट की कीमत 3.50 लाख रुपये अधिक थी. जांच में पाया गया कि कमीशन के चक्कर में ज्रेडा से नहीं खरीदकर निजी कंपनी से बिना टेंडर के सोलर लाइट की खरीदारी की गयी.
मुखिया फंड से नहीं करनी है सोलर लाइट की खरीदारी. मुखिया फंड से सोलर लाइट व बेंच-डेस्क की खरीदारी नहीं करनी है.मुखिया को 14 वें वित्त आयोग की राशि से ज्रेडा से सोलर लाइट की खरीदारी करनी है. जिले की विभिन्न पंचायतों में मुखिया ने मुखिया फंड से बेंच-डेस्क व सोलर लाइट खरीदी है. कमीशन के चक्कर में मुखिया ने ऐसा किया है. इस संबंध में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र जारी किया है. इस तरह के मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें