पुलिस अधीक्षक ने सदर थाने में बीट पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की
Advertisement
बीट पुलिस अधिकारी कार्य क्षेत्र पर ध्यान दें : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने सदर थाने में बीट पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की डीएसपी को समय-समय पर बीट का निरीक्षण करने का आदेश संबंधित अधिकारी बीट पर नहीं गये, तो होगी कार्रवाई मंगलवार की साप्ताहिक हाट में सुरक्षा मजबूत करने पर जोर बैंकों में लेनदेन के समय निरीक्षण व संदिग्ध पर नजर रखने का आदेश […]
डीएसपी को समय-समय पर बीट का निरीक्षण करने का आदेश
संबंधित अधिकारी बीट पर नहीं गये, तो होगी कार्रवाई
मंगलवार की साप्ताहिक हाट में सुरक्षा मजबूत करने पर जोर
बैंकों में लेनदेन के समय निरीक्षण व संदिग्ध पर नजर रखने का आदेश
चाईबासा : चाईबासा के सदर थानांतर्गत 11 व मुफ्फसिल थानांतर्गत चार बीट का समय-समय पर डीएसपी निरीक्षण करेंगे. अगर संबंधित पदाधिकारी के बीट में नहीं जाने की सूचना मिली, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता ने कहीं. वे शनिवार की रात आठ बजे सदर थाने में बीट पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने बीट पुलिस पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र पर ध्यान देने का निर्देश दिया. बैंक पदाधिकारियों के साथ बीट के अंतर्गत आने वाले घरों व उनमें रहने वाले लोगों का मोबाइल नंबर का रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया.
मंगलवार को क्षेत्र का बड़ा साप्ताहिक हाट होने के कारण उस रोज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही. बीट पदाधिकारियों को नियमित बैंकों से लेन-देने के समय बैंकों का निरीक्षण करने को कहा. इस दौरान दिखने वाले संदिग्धों की नजर रखने की सलाह दी. बाइकर्स गैंग को दबोचने के लिए संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा. इस दौरान बीट पुलिसिंग के कार्य की समीक्षा की. मौके पर डीएसपी प्रकाश सोय, सदर थानेदार, मुफ्फसिल थानेदार तथा बीट पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement