बीट पुलिस के लिए 40 हाइटेक बाइक खरीदेगी पुलिस
Advertisement
बदमाशों को हाइटेक बाइक से पकड़ेगी पुलिस
बीट पुलिस के लिए 40 हाइटेक बाइक खरीदेगी पुलिस सायरन वाली इस बाइक से पुलिस की होगी विशेष पहचान चाईबासा : अपराध पर नकेल कसने के लिए पश्चिम सिंहभूम पुलिस 40 हाइटेक बाइक खरीदने जा रही है. यह बाइक बीट पुलिस दस्ते का हिस्सा होगी. इससे शातिर बदमाश को पकड़ने में मदद मिलेगी. किसी शख्स […]
सायरन वाली इस बाइक से पुलिस की होगी विशेष पहचान
चाईबासा : अपराध पर नकेल कसने के लिए पश्चिम सिंहभूम पुलिस 40 हाइटेक बाइक खरीदने जा रही है. यह बाइक बीट पुलिस दस्ते का हिस्सा होगी.
इससे शातिर बदमाश को पकड़ने में मदद मिलेगी. किसी शख्स का पीछा करते समय इन बाइकों को विशेष सायरन और लाइट की वजह से दूसरे वाहन आसानी से रास्ता दे देंगे. हाइटेक लाइट एसेसरीज वाली बाइक का अलार्म काफी दूर तक सुनायी देगा. हेलमेट उतारे बिना इसपर सवार पुलिस के जवान एनाउंसमेंट कर सकेंगे.
पेट्रोलिंग बाइक में होगी फर्स्ट एड की सुविधा : इन बाइकों में फर्स्ट एड की सुविधा होगी, ताकि दुर्घटना होने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जवान घायल को फर्स्ट एड की सुविधा दे सकें. इसके लिए पुलिस अधिकारी व जवानों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बाइक अन्य सुविधाओं से लैस होगी.
पेट्रोलिंग बाइक होगी बीट पुलिस की पहचान
पेट्रोलिंग बाइक शहर के बीट पुलिसवालों की पहचान बनेगी. बाइक में लगे डिजिटल सायरन पुलिस की मौजूदगी को दूर से दिखेगी. इसमें वायलेस सर्विस आपातकालीन स्थिति में अन्य थानों से आसानी से कनेक्ट हो जायेगी. जिला पुलिस ने पिछले साल सदर थाने के आठ जगहों पर प्राथमिक स्तर पर बीट पुलिसिंग की व्यवस्था शुरू की थी. दूसरे चरण में मुफ्फसिल थाने के चार क्षेत्रों में बीट पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
पश्चिम सिंहभूम पुलिस 40 हाइटेक बाइक खरीदने जा रही है. यह बाइक बीट पुलिस का हिस्सा होगी. सायरन युक्त यह बाइक पुलिस की अलग पहचान बनेगी.
प्रकाश सोय, डीएसपी मुख्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement