चक्रधरपुर अनुमंडल स्तरीय महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, एएसआइ मीना देवी व एक मुंशी के भरोसे
Advertisement
बिना महिला पुलिस बल के महिला थाना
चक्रधरपुर अनुमंडल स्तरीय महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, एएसआइ मीना देवी व एक मुंशी के भरोसे 17 दिसंबर-16 को चक्रधरपुर थाना परिसर में हुआ था महिला थाने का उदघाटन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल का एक मात्र महिला थाना बिना महिला पुलिस बल के चल रहा है. चक्रधरपुर थाना परिसर में संचालित इस अनुमंडल स्तरीय महिला […]
17 दिसंबर-16 को चक्रधरपुर थाना परिसर में हुआ था महिला थाने का उदघाटन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल का एक मात्र महिला थाना बिना महिला पुलिस बल के चल रहा है. चक्रधरपुर थाना परिसर में संचालित इस अनुमंडल स्तरीय महिला थाने का उदघाटन 17 दिसंबर-16 को पुलिस उप महानिरीक्षक शंभु ठाकुर व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के हाथों हुआ था.
उदघाटन के बाद से थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी व एक मुंशी के सहारे महिला थाना चल रहा था, जबकि 5 फरवरी को एक ड्राइवर व एक एएसआइ मीना कुमारी ने योगदान दिया. वर्तमान में महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, एएसआइ मीना देवी एवं एक मुंशी के भरोसे है. जबकि यहां एक भी महिला पुलिस बल नहीं है. वहीं करीब दो माह से संचालित महिला थाने में अब तक सिर्फ एक मामला दर्ज हुआ है. अन्य दर्जनों मामले थाना पहुंचे जरूर, जिनका आपसी सुलह करा कर निबटारा कर दिया गया.
अनुमंडल का एक मात्र महिला थाना : चक्रधरपुर थाना परिसर में संचालित महिला थाना का क्षेत्र काफी बड़ा है. अनुमंडल के चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, गुदड़ी एवं आनंदपुर प्रखंडों का जिम्मा इस थाने पर है. लेकिन पुलिस बल व अन्य संसाधनों के अभाव में बेहतर ढंग से महिला थाना संचालित नहीं हो पा रहा है. पुलिस बल के अभाव में कॉलेज स्कूल में गश्ती नहीं हो पा रही है. किसी मामले में छानबीन की नौबत आने पर प्रभारी की परेशानी बढ़ जाती है.
महिला पुलिस बल की है जरूरत : लक्ष्मी कुमारी
महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी कहा कि महिला पुलिस बल की कमी है. पुरुष बल की भी जरूरत है. इस थाने में महिलाअों से जुड़े मामले आते रहते हैं, जिनके निष्पादन व अनुसंधान में महिला बल के साथ-साथव पुरुष की भी आवश्यकता पड़ती है, जिनकी फिलहाल घोर कमी है. महिला पुलिस बल नहीं रहने के कारण गंभीर मामले आने परेशानी और बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement