10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटगम्हरिया में बंटा एक्सपायरी नमक

जिप की मासिक समीक्षा बैठक में प्रमुख व जिप सदस्य ने उठाया मामला,कहा जिप बोर्ड ने मामले में दिया जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का आदेश चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा व डुमरिहा पंचायत में सरकारी नमक खाने वाले अधिकांश लोगों को खुजली हो रही है. उक्त संदेह हाटगम्हरिया प्रखंड प्रमुख सुशील बिरुवा ने […]

जिप की मासिक समीक्षा बैठक में प्रमुख व जिप सदस्य ने उठाया मामला,कहा

जिप बोर्ड ने मामले में दिया जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का आदेश
चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा व डुमरिहा पंचायत में सरकारी नमक खाने वाले अधिकांश लोगों को खुजली हो रही है. उक्त संदेह हाटगम्हरिया प्रखंड प्रमुख सुशील बिरुवा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक में व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि एक्सपायरी नमक की आपूर्ति इन पंचायतों में की गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिप बोर्ड ने इस मामले की जांच करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. बंदगांव की जिला परिषद सदस्य ने बंदगांव के राशन दुकानों से की गयी चीनी आपूर्ति में भी गड़बड़ी का प्रश्न उठाया.
जिप सदस्य ने बोर्ड को बताया कि चीनी से पानी चू रहा है. बोर्ड ने इस मामले की भी आपूर्ति पदाधिकारी से जांच कराने का आदेश दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष लालमुनी पुरती, डीडीसी समेत जिला परिषद व प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे. 8 फरवरी तक ड्रॉप आउट बच्चियों को कस्तूरबा में नामांकन के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी. सरकार को ये प्रस्ताव भेजेगी जिला परिषद: भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनने वाले तालाब में जिप सदस्यों की अनुशंसा पर भी तालाब बने, डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की राशि में भी जिप सदस्यों की अनुशंसा पर विकास कार्य हो, जिप सदस्यों की अनुशंसा पर अनावद्ध राशि का उपयोग करने का निर्णय लिया गया.
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी अनुशंसा पर बोर्ड गंभीर
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को जिला परिषद सदस्य, मुखिया तथा
अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से छुट्टी लेनी है.
लेकिन, इसका पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है. जिप बोर्ड ने पंचायत प्रतिनिधियों से ही शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी लेने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें