7 किलो चांदी के जेवर, पॉलिस के लिए रखे स्वर्ण गहने ले गये
Advertisement
बड़बिल : देवी ज्वेलर्स का शटर तोड़ 5 लाख के आभूषण चोरी
7 किलो चांदी के जेवर, पॉलिस के लिए रखे स्वर्ण गहने ले गये शुक्रवार की रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज शनिवार की सुबह दुकान के पास पहुंचे लोगों को जानकारी हुई घटना से व्यवसायियों में रोष, पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन बड़बिल : बड़बिल मेन रोड स्थित देवी ज्वेलर्स […]
शुक्रवार की रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज
शनिवार की सुबह दुकान के पास पहुंचे लोगों को जानकारी हुई
घटना से व्यवसायियों में रोष, पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
बड़बिल : बड़बिल मेन रोड स्थित देवी ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की रात फर्श काटकर सात किलो चांदी व सोने के कुछ जेवर चोरी कर ली गयी. चोरी गये जेवर की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताये जा रहे हैं. शनिवार की सुबह दुकान के पास पहुंचे लोगों को घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही दुकान मालिक बड़बिल कलिंगानगर के मत्कंबबेड़ा निवासी किशोर कुमार साहू पहुंचे. उन्होंने बड़बिल थाना को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की. बड़बिल पुलिस ने जल्द अपराधियों की गिरफ़्तारी की बात कही है. घटना से व्यवसायियों में रोष है.
फर्श तोड़ ब्लेड से शटर का ताला काटा
दर्ज मामले के अनुसार चोर 7 किलो चांदी के आभूषण और दुकान में पॉलिस के लिए आये सोने के आभूषण ले गये. अपराधियों ने शटर के नीचे के हिस्से की सीमेंट की फ़र्श तोड़ दी. इसके बाद ब्लेड से ताला काटकर अंदर घुस गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement